
चकाई प्रखण्ड मैं अखिल युवा न्याय परिषद की ओर से होली मिलन समारोह सह एक दिवसीय बैठक का आयोजन
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Mar 01, 2019
- 444 views
बिहार से मनोज कुमार की रिपोर्ट
बिहार ।। चकाई प्रखण्ड में अखिल युवा न्याय परिषद् की ओर से होली मिलन समारोह सह एक दिवसीय बैठक दिनांक 17 3 2019 दिन रविवार को चकाई प्रखंड के मुख्यालय मैं स्थानी अंबेडकर भवन में रखा जा रहा है यह बैठक आमतौर के रूप में समाज की विभिन्न समस्याओं का निदान तथा सुलह कानू नियत रूप से किया जाना है साथी इन समस्याओं को लेकर सभी वर्ग एवं सभी समुदाय के लोग अपनी अपनी भागीदारी दिखाने के लिए संकलिप्त होगा। साथ ही तमाम बिहार वासियों से अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में एकत्रित होकर होली मिलन समारोह के साथ अपनी अपनी समस्याओं को लेकर इस संस्था के अंतर्गत स्थापित करें और इस संस्था के सभी कार्यकर्ताओं ने लोगों की समस्याओं को दूर करेंगे। और साथ ही इस सभा का अध्यक्षता मुकेश कुमार यादव की ओर से आयोजन किया जा रहा है
रिपोर्टर