चकाई प्रखंड के करही (नवाडीह) में दो दिवशीय सद्भाभवना संत सम्मेलन का आयोजन

बिहार से मनोज कुमार का रिपोर्ट 

बिहार ।। 25 व 26 मार्च को मानव उत्थान सेवा समिति के तत्वावधान में दो दिवसीय विशाल (सदभावना संत सम्मेलन) का आयोजन ग्राम नवाडीह मे किया गया है जिसमें मानव धर्म के प्रणेता सद् गुरू देव श्री सतपाल जी महाराज के परम प्रिय शिष्य हरिद्वार के महात्मा श्री प्रभूसेवा नन्द जी महात्मा श्री सतना नन्द जी महात्मा श्रीमती नमनिता बाई जी महात्मा श्रीमती अंजना बाई जी का आगमन होने जा रहे हैं ।जिसमें सभी धर्म ग्रंथों के आधार पर सत्संग प्रवचन होगा। ईस अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में पहुँचकर लोगो को सत्संग प्रवचन दर्शन लाभ लेने का आवाहन राजू प्रसाद यादव ने किया है उन्होंने बताया कि कार्यक्रम ग्राम नवाडीह, पो. बिचकोड़वा, थाना चकाई, जिला जमुई (बिहार) में शाम 5 बजे से 10 बजे रात्रि तक चलेगा व 26 मार्च को सुबह जुलूस निकाला जाएगा ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट