चकाई थाना अंतर्गत नारगी ग्राम में मवेशी तस्करी के लिए एक व्यक्ति पुलिस की हिरासत में ली गई

बिहार से मनोज कुमार का रिपोर्ट


प्रखंड के अंतर्गत गजही पंचायत के नारगी गांव में मवेशी तस्करी के लिए एक व्यक्ति गिरफ्तार जिनका नाम साबिर अंसारी पिता पांचु मियां,इस्लाम अंसारी, मुस्लिम अंसारी, इन दोनों निवासी ग्राम कासीडी पंचायत गजही चकाई प्रचण्ड का निवासी हैं।  जिसमें से साबिर अंसारी एवं इंचारच अंसारी, यह दोनों ग्राम डूबा थाना बेंगाबाद, जिला गिरिडीह ,का स्थाई निवासी हैं।  यह चारों व्यक्ति मवेशी तस्करी के लिए विगत तीन-चार वर्षों से यह काम कर रहा था और साथ ही कुछ दिन पहले ही मवेशी तस्करी में यह लोग पकड़े थे और अभी भी ए लोग नहीं मान रहे हैं एक व्यक्ति साबिर अंसारी को गिरफ्तार कर पुलिस अपनी हिरासत में ले ली गई है और 3 व्यक्ति का पुलिस छानबीन कर रही है और इन लोगों पर कानूनी कार्रवाई पुलिस करेगी। साथ ही चकाई थाना अंतर्गत उल्फत अंसारी ग्राम कासीडी का निवासी हैं जो यह चकाई थाना का चौकीदार हैं और साथी इन्हीं का आदमी गिरफ्तार हुआ है तकरीबन उल्फत अंसारी नारगी ग्राम के ग्रामीणौ से यह भी कहा कि मैं 20000 रुपैया दे रहा हूं ।और इन लोगों को छोड़ दीजिए और साथ ही मवेशी भी छोड़ दीजिए लेकिन ग्रामीणों ने इनकी बात को नहीं लिए और उन लोगों एवं मवेशी तस्करी को नहीं छोड़ा घटना के बाद पुलिस की जानकारी हुई एवं पुलिस की कार्रवाई में लगे हुए हैं और साथ ही चौकीदार पर कार्रवाई की जाए। मौके पर नारगी ग्राम के ग्रामीण मिथिलेश कुमार राय ,अनिल राय ,रंजीत राय ,कृष्ण देव राय ,ब्रह्मदेव राय ,दिनेश ठाकुर ,वार्ड सदस्य अर्जुन रजक किशुन रजक विकास दुबे, प्रमोद राय, कारू राय ,आदि लोग मौजूद थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट