13 प्वाइंट रोस्टर के विरोध में भारत बंद आज विपक्षी पार्टियों ने कहा सरेआम आरक्षण की उड़ाई जा रही है धज्जियां

जमुई से अभिषेक कुमार की रिपोर्ट 

जमुई ।। भारत के सभी हिस्से में विपक्षी पार्टियों के द्वारा जिस तरह भारत बंद बुलाया है उसी तर्ज पर जमुई जिला मुख्यालय एवं जिले के सभी प्रखंड मुख्यालयों में सभी विपक्षी पार्टियों के द्वारा आज बंद बुलाया है इसका मुख्य मांग जातिगत आरक्षण जिसकी जितनी भागीदारी उसकी उतनी हिस्सेदारी स्कूल कॉलेज विश्वविद्यालय में प्रोफेसर बहाली में 13 पॉइंट रोस्टर सिस्टम को समाप्त कर दो सौ प्वाइंट रोस्टर लागू करने के लिए किया गया 

13 प्वाइंट रोस्टर के उलट पुराने नियम यानी 200 प्वाइंट रोस्टर के तहत विश्वविद्यालय को एक यूनिट माना गया जिसके तहत 1 से 200 पद के लिए 49.5 फीसद आरक्षित वर्ग और 50.5 फीसद अनारक्षित वर्ग के हिसाब से भर्ती की व्यवस्था की गई थी विपक्षी में मंत्रालय से मांग की गई है की सरकार अध्यादेश लाकर 200 पॉइंट रोस्टर को फिर से लागू करें तब तक सभी नियुक्ति प्रक्रिया को रोक लगाया जाए 

बहर हाल 13 पॉइंट रोस्टर का मामला यह है कि 13 पॉइंट रोस्टर में विश्वविद्यालय को यूनिट मानने के बजाय विभाग को यूनिट माना गया है इसके तहत विभाग द्वारा निकलने वाला पहला दूसरा एवं तीसरा पद सामान्य वर्ग के लिए रखा गया है जबकि चौथा पाठ ओबीसी कैटेगरी के लिए आरक्षित है पांचवा और छठा पद फिर से सामान्य वर्ग के लिए रखा गया है इसके बाद सातवां पाठ अनुसूचित जाति के लिए आठवां पर फिर ओबीसी के लिए नवा दसवां 11 पर सामान्य वर्ग के लिए 12 मा पद ओबीसी के लिए 13 मा फिर सामान्य के लिए और 14 मा भाग  अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है इसी कारण हो रहा है 13 पॉइंट रोस्टर का विरोध

इसलिए आजा से देखा जाए तो ओबीसी कैटेगरी को नंबर तब आएगा जब विभाग में 4 पद या उसमें से ज्यादा की भर्ती होगी इसी तरह अनुसूचित जाति का नंबर तब आएगा जब सातवां पदों की भर्ती होगी जबकि अनुसूचित जनजाति का नंबर तब आएगा जब किसी विभाग में 14 पद की बहाली होगी

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट