
देवघर: मधुपुर के पथरोल से दो साइबर अपराधी गिरफ्तार, 5 स्मार्टफोन और एक बुलेट जब्त
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Mar 08, 2019
- 371 views
बिहार से मनोज कुमार का रिपोर्ट।
देवघर के मधुपुर थाना अंतर्गत पथरोल से दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। प्राप्त खबर के अनुसार, 20 वर्षीय मुन्ना दास और गोपाल दास को गिरफ्तार किया गया है। गोपाल दास सारठ थाना कांड संख्या 211/17 में जमानत पर चल रहा था। दोनों आरोपियों के पास से एक आई फोन समेत पांच स्मार्टफोन और बुलेट वाहन भी जब्त किया गया है।
बहरहाल आरोपियों पर गंभीर और संदिग्ध बैंक ट्रांजिक्शन करने का आरोप है।
रिपोर्टर