
जीआरपी को मिली सफलता एक और शातिर चोर गिरफ्तार
- Hindi Samaachar
- Mar 18, 2019
- 226 views
मिर्जापुर l उच्चाधिकारी के द्वारा चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना जीआरपी मिर्जापुर के थानाध्यक्ष केदार नाथ मौर्य के नेतृत्व में उ0नि0 अश्वनी कुमार राय,उ0नि0 दीना नाथ यादव, हे0कां0 प्रदीप कुमार राय, हे0कां0 श्यामलाल यादव थाना जीआरपी मिर्जापुर व उ0नि0 अनेक सिंह व कां0 अशोक कुमार यादव RPF पोस्ट जीवनाथपुर के द्वारा रेलवे स्टेशन चुनार में चेकिंग की जा रही थी दौरान चेकिंग रेलवे स्टेशन चुनार के प्लेटफार्म नं0 4/5 के पश्चिमी छोर पर बनी पानी टंकी के आगे बनी सिमेन्टेड बेन्च से 10,15 कदम स्टेशन नाम पट्टिका से पहले बहद चौकी जीआरपी चुनार थाना जीआरपी मिर्जापुर पर एक शातिर किस्म का पेशेवर अपराधी जो चलती ट्रेन ,प्लेटफॉर्म पर यात्रियों का सामान आदि चोरी करने व मोबाइल छीन लेने में माहिर है जिसका नाम विकाश शर्मा पुत्र दयाशंकर शर्मा निवासी शक्तेशगढ़ बदेउर थाना मड़िहान जिला मिर्ज़ापुर उम्र 19 वर्ष है। अभियुक्त के कब्जे से 3 अदद चोरी के मोबाइल व 720 रुपये नगद बरामद हुआ अभियुक्त को संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा गया l
रिपोर्टर