दिवा में धूमधाम से मनाया गया रंगोंं का महापर्व होली

विनीत तिवारी की रिपोर्ट

दिवा। रंगों का महापर्व होली त्योहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ दिवा में मनाया गया। किसी भी अनहोनी से निपटने के पुलिस गश्त लगा रही थी। क्षेत्र में शांतिपूर्ण ढंग से होली का त्योहार मनाया गया। ठाणे में शिवसेना नेता व पालकमंत्री एकनाथ शिंदे ने जहां रंग गुलाल लगाकर एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी। शिवसेना नेता शशी यादव ने रहिवासियों के मिलकर एक दूसरे पर रंग फेंक कर खूब होली खेली। रुद्र प्रतिष्ठान व शिवशांति प्रतिष्ठान के अध्यक्ष विनय कुमार सिंह अपने साथियों द्वारा एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की बधाई दी।


वहीं दिवा में सादगी के प्रतीक उपमहापौर रमाकांत मढवी के घर पर आए हुए लोगों ने एक दूसरे को रंग लगाकर होली की मुबारकबाद  दी। नगरसेवक दीपक जाधव तथा शशी पाटील के नेतृत्व में दातिवली तालाब पर होली मनाई गई। विभाग प्रमुख उमेश भगत एवं चरणदास म्हात्रे द्वारा लोगों के साथ जमकर एक दूसरे को रंग लगाकर होली की बधाई दी। समाजसेवक चिंतामणि पांडेय के यहां होली पर विशेष प्रवंध किया गया था।आने वाले लोगों के लिए ठंडई आदि का व्यापक इंतजाम किया गया था। इस अवसर पर सुरेंद्र तिवारी, कौशल त्रिपाठी, अरविन्द पांडेय,दिनेश पटेल,पवन शुक्ला,मुकेश पांडेय, भूपेन्द्र मिश्रा आदि लोगों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली के महापर्व की शुभकामनाएं दी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट