
मलिहाबाद तहसील में आदर्श मतदान केंद्र का उद्घाटन
- Hindi Samaachar
- Apr 08, 2019
- 309 views
लखनऊ ।। तहसील मलिहाबाद में जिलाधिकारी श्री कौशल राज शर्मा के प्रतिनिधि एवं 34- मोहनलालगंज के R.O. मुख्य विकास अधिकारी श्री मनीष बंसल जी की उपस्थिति में आदर्श मतदान केंद्र का उद्घाटन "माननीय न्यायमूर्ति, उच्च न्यायालय खंडपीठ लखनऊ, श्री रंगनाथ पाण्डेय जी " द्वारा किया गया उद्घाटन के पश्चात माननीय न्यायमूर्ति ने आर०डी०एस०जे० विधि स्नातक काँलेज एवं प्रबुद्ध आयुर्वेदिक चिकित्सा विद्यालय के लगभग 400 विद्यार्थियों को मतदान की आवश्यकता , महत्व, और गंभीरता के विषय पर अमूल्य आशीर्वचन और मार्गदर्शन प्रदान किया एवं जाति-पात,धर्म,सम्प्रदाय, प्रलोभन इत्यादि से ऊपर उठकर राष्ट्र निर्माण के लिए निष्पक्ष मतदान के लिए प्रेरित किया । श्रीमान मुख्य विकास अधिकारी महोदय ने भी सभी युवा मतदाताओं को बारीकियों से अवगत कराते हुए सभी युवा मतदाताओं को स्वयं वोट देने तथा औरों को भी प्रेरित करने की शपथ दिलाई गई । माननीय न्यायमूर्ति महोदय एवं मुख्य विकास अधिकारी महोदय के करकमलों से इस अवसर पर उपरोक्त विद्यालयों के द्वारा कराई गई निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया ।उपरोक्त के पश्चात माननीय न्यायमूर्ति महोदय एवं श्रीमान मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा मतदाता जागरूकता वृक्षों का रोपण कर विद्यार्थियों के उत्साहपूर्ण अनुरोध पर फोटोज भी खिचवाई। कार्यक्रम के दौरान उप जिलाधिकारी विकास कुमार सिंह तहसीलदार निखिल कुमार शुक्ल नायाब तहसीलदार ध्रुव नारायण सहित सैकड़ों की तादाद में लोग मौजूद रहे।
रिपोर्टर