पर्ल एकेडमी ने देश के 25 विद्यार्थियों के लिये हूज नेक्ट् स्कॉलरशिप की घोषणा की

रचनात्मक उत्कृष्टता के भविष्य के लिये एक निवेश

लखनऊ ।। भारत में डिजाइनए फैशन और मीडिया के सर्वश्रेष्ठक संस्थान पर्ल एकेडमी ने 25 स्टूुडेंट्स के लिये 2019 का हूज नेक्ट स्कॉएलरिशप की घोषणा की। उन्होंने विद्यार्थियों में शैक्षणिक उत्कृकष्टता रचनात्माकता का पोषण करने और एक सफल कॅरियर बनाने में उनकी मदद के लिये इस स्कॉालरशिप की घोषणा की है। रचनात्म्क भविष्य में निवेश करने की पर्ल एकेडमी की यह एक अनूठी पहल है। 5 सफल स्टूशडेंट्स को पूरे पाठ्यक्रम के दौरान ट्यूशन फीस पर 100 फीसदी स्कॉलरशिप दी जायेगी। अन्य 20 सफल स्टूडेंट्स को पाठ्यक्रम के दौरान ट्यूशन फीस पर 50 फीसदी की स्कॉलरशिप दी जायेगी। 

स्कॉलरशिप में आवेदन करने के लिये स्टूडेंट्स को आवेदन पत्र के साथ आशयपत्र भी जमा करने की जरूरत होगी। यह स्कॉलरशिप स्नातकीय तथा स्नातकोत्तर कार्यक्रम दोनों के लिये लागू होगा और आवेदन करने की आखिरी तारीख 20 अप्रैल 2019 है। 

अभ्यार्थियों को पर्ल एकेडमी की प्रवेश परीक्षा में प्राप्ते अंकों और उनके आशयपत्र के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जायेगा। इसके बाद शॉर्टलिस्ट् किये गये अभ्यार्थियों को 17 मई 2019 को दिल्ली मुंबई और जयपुर कैम्पस में सम्माानित जूरी के समक्ष साक्षात्कार के लिये बुलाया जायेगा। साक्षात्कार पैनल के सुझाव के आधार पर सबसे योग्य रचात्म।क क्षमता को स्कॉ्लरशिप प्रदान की जायेगी। 

इसी तरह का स्कॉलरशिप अभियान साल 2015 में लाया गया था जब पर्ल एकेडमी ने दस मेधावी स्टूरडेंट्स को हूज नेक्ट्ह का पूर्ण स्कॉ्लरशिप दिया था। ये स्टूाडेंट्स इस साल अपना स्नातक पूरा कर रहे हैं और बड़े.बड़े टेक्नोसलॉजी कंपनियों तथा एमनसीज जैसे एसेंचर व टीसीएस में आकर्षक पैकेज के साथ अपनी जगह बनायी है। पिछले पांच सालों में हर साल पर्ल एकेडमी के 96 प्रतिशत स्टू डेंट्स को प्रमुख फर्म तथा बिजनेस संस्थानों में नौकरी मिली है। 

पर्ल एकेडमी पिछले 25 सालों से क्रिएटिव माइंड्स को सफलतापूर्वक पोषित करता आया है। एसोचैम एजुकेशन नेशनल अवॉर्ड में भारत में सर्वश्रेष्ठा डिजाइन इंस्टी्ट्यूट होने से लेकर बीओएफ ग्लोाबल फैशन स्कूनल रैंकिंग 2017 ग्रेजुएट में 25 कॉलेजों में पहले तथा एकमात्र भारतीय संस्थाीन के रूप में रैंक पाने तक पर्ल एकेडमी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय दोनों पर अपनी पहचान बना रहा है। 

मैरिट स्कॉलरशिप 2019 की घोषणा करते हुए पर्ल एकेडमी की प्रेसिडेंट प्रोफेसर नंदिता अब्राहम ने कहा पिछले 25 सालों में पर्ल एकेडमी युवाओं को अपनी सीमाओं से बाहर आने के लिये प्रेरित करता आया है। साथ ही उन्हेंब बेहतरीन शिक्षाए इंडस्ट्री में मौके और विश्वर स्तर पर चीजों को जानने का मौका देकर उनकी क्रिएटिव क्षमता को आगे बढ़ाने का काम कर रहा है। उत्कृष्टमता तथा समावेशी के हमारे लक्ष्य के एक हिस्से के रूप में हम योग्य अभ्याढर्थियों को हूज नेक्ट्ं स्कॉकलरशिप में हिस्सा लेने और इस बेहतरीन सफर में शामिल होने के लिये आमंत्रित कर रहे हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट