पीएम का शपथ ग्रहण समारोह आज बन जाएगा 'मिनी काशी'

काशी ।। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल मेहमानों में सबसे अधिक संख्या काशीवासियों की होगी। यहां 300 लोगों को शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है। बुधवार को भाजपा के पदाधिकारी और चुनाव प्रस्तावकों सहित अन्य लोग समारोह में शामिल होने के लिए नई दिल्ली गए।

प्रधानमंत्री के दूसरे शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए भाजपा के लोगों को नई दिल्ली भेजने की जिम्मेदारी क्षेत्रीय मंत्री अशोक तिवारी को दी गई थी। उन्होंने शिवगंगा और मंडुवाडीह एक्सप्रेस के जरिए सभी को वहां भेजा है।
इसके अलावा काशी के 100 विशिष्टजनों को भी आमंत्रित किया गया है। इनमें चिकित्सक, इंजीनियर और अन्य क्षेत्रों के लोग शामिल हैं। जिला उपाध्यक्ष जयनाथ शर्मा के नेतृत्व में भी टीम रवाना हुई। क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि प्रदेश के अन्य जिलों से भी पार्टी पदाधिकारियों सहित विशिष्ट लोगों को बुलाया गया है। क्षेत्रीय उपाध्यक्ष धमेंद्र सिंह ने बताया कि पीएम के चुनाव प्रस्तावकों को मंगलवार को आमंत्रण दिया गया था। इनके लिए दिल्ली जाने की व्यवस्था कराई गई।
 सात बजे लेंगे शपथ :
पीएम मोदी आज शाम सात बजे राष्ट्रपति भवन में शपथ लेंगे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद उन्हें शपथ दिलाएंगे। बतौर पीएम यह उनकी दूसरी पारी है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट