
कोतवाली से पुलिस को चकमा देकर फरार हुआ शातिर वाहन चोर।
- Hindi Samaachar
- Jun 12, 2019
- 294 views
जौनपुर। शाहगंज कोतवाली क्षेत्र में वाहन चोरी की घटना में शामिल होने के संदेह मे कोतवाली मे पूछताछ के लिए लाया गया एक वाहन चोर पूछताछ के दौरान पुलिस वाले को धक्का देकर फरार हो गया।
कोतवाली पुलिस सोमवार की रात 8 बजे वाहन चोरी की घटना में शामिल होने के संदेह पर नगर के अयोध्या मार्ग से संदिग्ध बाइक के साथ दो युवकों को कोतवाली पुलिस ने हिरासत में लेकर कोतवाली लाई थी। रात के करीब 11 बजे प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश सिंह पहुंचे और नगर के अंबेडकर नगर मोहल्ला निवासी संदिग्ध वाहन चोरों को अपने कार्यालय में बुलाकर पूछताछ करने लगे।पूछताछ के बीच ही अचानक एक शातिर वाहन चोर गेट पर खड़े सिपाही को धक्का देकर भाग निकला। पुलिस चोर को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है। मामला चर्चाओं में है।
रिपोर्टर