कार्यकर्ता सम्मान सह अभिनंदन समारोह मनाया गया।

बिहार से संवाददाता लालु कुमार के साथ मनोज कुमार की रिपोट  हिन्दी समाचार 



आज चकाई प्रखण्ड कार्यालय के अम्बेडकर भवन में लोकजनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष माननीय चिराग पासवान का 2019 का लोकसभा चुनाव का जीत का कार्यकर्ता सम्मान सह अभिनंदन समारोह मनाया गया। जिसमें सासद जी ने अनेक कार्यो के बारे में काम करने  

का हिदायद किया। वृधा पेशन,शौचालय, उज्जवल योजना,मनरेगा कार्य इन सभी जिनको लाभ नही मिला हो तो लाभ दिलाने का कार्य करेगे। और साथ ही बटिया को आदर्श ग्राम बनाने, चकाई सोनो मे रेलवे लाइन जोड़ने का कार्य करेगे।और जिस प्रकार से हर गाँव शहर बिजली जोड़ने का काम किया डीक उसी प्रकार से किसानो के खेत बिजली पहुँचाने का काम दिसम्बर माह कर दिया जायेगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट