
कार्यकर्ता सम्मान सह अभिनंदन समारोह मनाया गया।
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Jun 12, 2019
- 363 views
बिहार से संवाददाता लालु कुमार के साथ मनोज कुमार की रिपोट हिन्दी समाचार
आज चकाई प्रखण्ड कार्यालय के अम्बेडकर भवन में लोकजनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष माननीय चिराग पासवान का 2019 का लोकसभा चुनाव का जीत का कार्यकर्ता सम्मान सह अभिनंदन समारोह मनाया गया। जिसमें सासद जी ने अनेक कार्यो के बारे में काम करने
का हिदायद किया। वृधा पेशन,शौचालय, उज्जवल योजना,मनरेगा कार्य इन सभी जिनको लाभ नही मिला हो तो लाभ दिलाने का कार्य करेगे। और साथ ही बटिया को आदर्श ग्राम बनाने, चकाई सोनो मे रेलवे लाइन जोड़ने का कार्य करेगे।और जिस प्रकार से हर गाँव शहर बिजली जोड़ने का काम किया डीक उसी प्रकार से किसानो के खेत बिजली पहुँचाने का काम दिसम्बर माह कर दिया जायेगा।
रिपोर्टर