निशा हत्याकांड में लिप्त दोषियों को नही बख्शा जाएगा - सिंह

संवाददाता - जमुई झाझा से देवेन्द्र कुमार 


जमुई ।। झाझा नवयुवक संघ के संयोजक गौरव सिंह राठौर साथ ही पंचानंनद बाजपेई के आग्रह पर जदयू नेता सह पूर्व विधायक सुमित कुमार सिंह ने पहल कर झाझा थाना क्षेत्र के जामुखरैया के बहुचर्चित निशा हत्या कांड मे न्याय दिलाने का प्रयास किया । उनके हस्तक्षेप के बाद जिले के पुलिस अधीक्षक जगन्नाथ रेडी निशा को न्याय दिलाने को अभय सिंह स्मारक स्थल के पास घराना पर पीड़ित परिजनो और नवयुवकको का अनशन तुड़वाने आए थे । उन्होंने कहा कि हर किमत पर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का आश्रासन दिया किसी भी कीमत पर इस मे संलिप्त कोई अपराधी नही बचैगा ना ही किसी निदोष को परेशान किया जाएगा । उन्होंने पानी पिला कर कर अनशन तुड़वाया । नवयुवक संघ झाझा के साथियो ने इस बहुत सार्थक पहल, उचित तरीके से हस्तक्षेप के लिए अपने संरक्षक पूर्व विधायक सुमित कुमार सिंह को दिल से आभार व्यक्त किया। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट