अवैध टिकट के साथ गिरफ्तार हुआ अभियुक्त।

जौनपुर।शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के स्थानीय रेलवे स्टेशन के आरक्षित श्रेणी के टिकट खिड़की से आरपीएफ ने एक टिकट दलाल को चार टिकट, फर्जी आईडी व नगदी के साथ गिरफ्तार कर लिया। गुरुवार की सुबह स्थानीय रेलवे स्टेशन के आरक्षित श्रेणी के टिकट काउंटर के पास से आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक संदीप कुमार यादव के नेतृत्व में छापेमारी की कार्रवाई की गई। इसमें टिकट दलाल दीपचंद मिश्रा निवासी खानजहांपुर आजमगढ़ को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से अनारक्षित श्रेणी के चार टिकट, दो फर्जी आधार कार्ड और 16 हजार रुपये बरामद हुए। इस कार्रवाई से टिकट दलालों में हड़कंप मच गया और दूसरे अन्य टिकट दलाल मौके से फरार हो गए।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट