बड़े हादसा को निमंत्रण देता सड़क निर्माण के लिए खोदे गए चार फीट का गड्ढा

संवाददाता - जमुई से देवेन्द्र कुमार 

जमुई, चंद्रमंड़ीह ।। सड़क निर्माण कंपनी टाॅप लाइन ओर वन विभाग की लड़ाई ओर वन विभाग की लड़ाई मे सड़क किनारे खोदे गए लंबे ओर गहरे गड्ढे एक दिन बड़ी दुघर्टना को आमंत्रित दे सकता है । चकाई - देवघर मुख्य मार्ग के झारखंड - बिहार बाॅड़र से जमुई तक बनाये जाने वाले एन एच मे बड़ी समस्या उत्पन्न हो चुकी है । बीते एक महीने पूर्व से ही सड़क निर्माण कार्य करने वाली कंपनी द्वारा चकाई - देवघर मुख्य मार्ग पर चार फीट गढ़ा खोदकर सड़क निर्माण किया जा रहा था । जिसे वन विभाग की आपत्ति के बाद कार्य बंद कर दिया गया । वही सड़क निर्माण के लिए सड़क किनारे मुख्य मार्ग पर एक महीने पूर्व से खोदे गए गड़े बड़ी दुघर्टना को आमंत्रित दे सकता है । इस मुख्य मार्ग होकर हजारो की संख्या मे दो पहिया वाहन सहित बड़ी - बड़ी सवारी एवं मालवाहक वाहनो का आवागमन दिन रात होता है । वही सड़क किनारे सड़क निर्माण कंपनी के द्वारा खोदे गए गड़े को वन विभाग की आपत्ति के बाद ना भरा गया ना सड़क निर्माण के लिए कोई उचित व्यवस्था किया जा रहा है । चंद्रमंड़ीह थाना इलाके मे पड़ने वाले बसबुटिया एवं विशनपुर गांव के दर्जनो ग्रामीणो ने बताया कि सड़क निर्माण कंपनी ना ही सड़क निर्माण कर रही है ओर ना ही इस खोदे गए गड़े को भरने का काम कर रही है । विभाग के पचड़े मे हम सभी ग्रामीणो को समस्या मोल लेना पड़ रहा है । ग्रामीणो का कहना है कि प्रतिदिन विशनपुर स्कूली बच्चे से भरी बस को इसी रास्ते से होकर गुजरना पड़ता है । ओर कभी कभी समस्या इतना विकराल  हो जाता है कि कहना भी मुश्किल है बच्चो से भरी बस जब बच्चो को स्कूल ले जाने या छोड़ने जाते समय झारखंड से गिट्टी ले कर आने वाले दजॅनो ट्रक एक साथ रहते है इस चार फीट के गड़े की वजह से बस ड़ाइवर को हमेशा ड़र बना रहता है एक तरफ गड़े ओर दुसरे तरफ तेज रफ्तार से चलने वाली गाड़ीया मुश्किल ओर जोखिम भरा काम होता है । कभी कभी तो इस जगह तेज रफ्तार ट्रक असंतुलित होते-होते बच जाते है । ग्रामीणो का कहना है कि बाबाघाम देवघर पूजा अर्चना करने जाने - आने वाले जिले के बाहरी वाहनो को काफी परेशानी होता है । सड़क पर कम जगह रहने की बजह से जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है । अगर इस गड़े से कोई बड़ी घटना घट गई तो इसका जिम्मेदार कौन होगा । वही सड़क किनारे होटल ''अपना ढाबा '' संचालक तालो यादव, सुघीर यादव का कहना है कि हम लोग सड़क पर कंपनी के द्वारा खोदे गए गड़े से संबंधित मामले को लेकर कई बार सडक निर्माण कंपनी एवं वन विभाग के अधिकारी से भी बात किया परंतु एक दो दिन मे सड़क निर्माण करने की बात कहते गए । जबकि एक महीने से ऊपर बीत चुका ओर अब तक दोनो विभाग के पचड़े की वजह से सड़क पर गड्ढा कर छोड दिया गया ग्रामिण कहते है कि सड़क निर्माण कंपनी ओर वन विभाग की लापरवाही को राज्यपाल, मुख्यमंत्री, जमुई डीएम, एसपी को हस्ताक्षर युक्त आवेदन दिया जाएगा

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट