झाझा के सोहजाना मोड के नजदीक घर मे लगी आग

संवाददाता  - जमुई से देवेन्द्र कुमार 

झाझा ।। रात लगभग पौने एक बजे सोहजाना झाझा निवासी बद्री पंडित के घर मे अचानक आग लग गयी घर मे आग लगने से किसी व्यक्ति को कोई नुकसान नही हुआ । लेकिन घर मे कुछ कपड़े ओर दो गाड़ी जल कर खाक हो गई दो गाड़ी मे एक पल्सर मोटरसाइकिल ओर एक चार चक्का छोटी गाड़ी थी दोनो गाड़ी जल कर राख हो गया इतनी गमीॅ मे पानी की समस्या से जूझ रहे लोगो को आग बुझाने के लिए आघी रात मे दुसरे के घर से मदद लेनी पड़ी रात आग बुझाने के लिए दमकल क्रमियो को फोन किया गया तो उधर से बोला गया कि हम लोग जमुई से जब तक झाझा पहुंचे गे तब तक बहुत देर हो चुकी हो गा । इस लिए आप सब खुद आग बुझाने का प्रयास किजिए,  रात मे झाझा थाना को भी फोन किया गया पर फोन रिसीव नही हुआ वही रात मे गश्ती निकले एसआई विजय कुमार अपने दल के साथ घुमते हुए आए ओर अपनी औपचारिकता पूरी कर चले गए घर के मालकिन सुनैना देवी का कहना है हमलोग रात मे खाना खा कर सो रहे थे अचानक रात मे आग लग गयी घर मे किसी व्यक्ति को कोई नुकसान नही हुआ है लेकिन कुछ कपड़े ओर दोनो गाड़ी जल कर पुरी तरह बर्बाद हो गई । किसी व्यक्ति पर संका कि बात पर सुनैना देवी के बेटे सिताराम पंडित का कहना है कि घर मे आग कोई दुश्मनी से ही लगाया है क्योंकि घर मे सोटसकिट का सवाल ही नही उठता चार चक्के की गाड़ी जिसका N0-BR16L2424  है जो सुनील कुमार पंडित के नाम पर है ओर छोटी गाड़ी N0- BR46F7861  जितेंद्र कुमार पंडित के नाम है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट