एक महान देश भक्त डाॅ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मनाई गई 66 पुण्यतिथि

संवाददाता - जमुई से देवेन्द्र कुमार 

झाझा ।। समाजसेवी महान देश भक्त प्रखर राष्ट्रवादी जुझारू मानवता के उपासक चिन्तक ओर भारतीय जनसंघ के संस्थापक डाॅक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मनाई गई  66  पुण्यतिथि ये पुण्यतिथि का कार्यक्रम झाझा प्रखंड के गांधी चौक, दुर्गा मंदिर चौक, शहीद सुनिल चौक आदि जगहो पर सर्वदलीय नेतागण उपस्थित होकर उनके तेल चित्र पर माल्यार्पण पुष्पांजलि अपित कर उन्हे लोगो ने याद किया वह एक ईमानदार एंव क्रर्मठनिष्ठ ओर भारतीय जनसंघ के संस्थापक थे डाॅक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी नवभारत के निर्माताओ मे एक महत्वपूर्ण स्तम्भ है । जिस प्रकार हैदराबाद को भारत मे विलय करने का श्रेय सरदार पटेल को जाता है ठीक उसी प्रकार बंगाल, पंजाब ओर कश्मीर के अघिकाश भागो का भारत का अभिन्न अंग बनाए रखने की सफलता प्राप्ति मे डाॅक्टर मुखर्जी के योगदान को नकारा नही जा सकता । उन्हे किसी दल की सिमाओ मे नही बाघा जा सकता क्योंकि उन्होंने जो कुछ भी किया इसी भारत भूमि के लिए किया ओर इसी भारत भूमि के लिए अपना बलिदान तक दे दिया भारत की युवा पीढ़ी डाॅ ० मूखजी के जीवन से प्रेरणा ले कर देश को उन्नति के नए शिखर पर पहुंचा सकते है

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट