दस्त नियंत्रण पखवाड़ा मे एक भी घर छूटे नही रखे ध्यान - डीएम
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Jun 25, 2019
- 359 views
संवाददाता जमुई से देवेन्द्र कुमार
जमुई ।। सोमवार को सिविल सर्जन कार्यलय के संवाद कक्ष मे डीएम घमैद्र कुमार ने सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया । इस मौके पर डीएम ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य होते है । उनके जीवन को बचाने का दायित्व हम सभी का है । सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा मे आप लोग पूरे मन से काम कीजिए तथा जिस घर मे भी पाँच वर्ष का बच्चा है उसके माता-पिता को ओआरएस का पैकेट व जिंक की गोली वितरित करे । घ्यान रखना है कि एक भी घर छूटने ना पाये । सिविल सर्जन डाॅ० श्याम मोहन दास ने कहा कि दस्त नियंत्रण पखवरा मे स्वास्थ्य विभाग की ओर से ओआएस का पैकेट व जिंक का गोली दी जाती है । सभी एएनएम, आशा व स्वास्थ्य कमियों को प्रशिक्षण दे दिया गया है कि किस प्रकार इसका वितरण करना है मौके पर सदर अस्पताल के अघीक्षक डाॅ० सुरेंद्र प्रसाद सिंह, उपाधीक्षक डाॅ० नौशाद अहमद, एसीएमओ बीके मिला, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डाॅ ० विमल चौघरी, डाॅ ० संजय कुमार, अंजनी सिंह, मो०शमीम समेत दर्जनो आशा व एएनएम मौजूद थे ।


रिपोर्टर