
घटना के तीन दिन बाद ही पीड़ित परिवारों को दिया चार - चार लाख का चेक
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Jun 25, 2019
- 285 views
संवाददाता जमुई से देवेन्द्र कुमार
सोनो ।। 21 जून को तेज हवा के साथ हुई बारिश के दौरान ठनका गिरने से थाना क्षेत्र के भलगुहा और महूंगाय मे दो लोगो की मौत मौके पर हो गई थी । उक्त घटना के तीन दिन बाद ही स्थानीय प्रशासन की सक्रियता से पीड़ित परिवारो को आपदा प्रबंधन के तहत चार-चार लाख रूपये के चेक दिया गया । इस संबंध मे लोहा पंचायत के मुखिया जमादार सिंह ने बताया कि भलगुहा गांव निवासी गुड्डू टूडू पिता मंगर टूडू की मौत 21 जून को वज्रपात से हो गई थी सोमवार को प्रखंड कार्यालय मे उनके पीड़ित परिजन को चार लाख के चेक प्रदान किए गए । वही दूसरी ओर गंदर पंचायत के मुखिया प्रतिनिघि शंकर रविदास ने बताया कि 21 जून को ही उनके पंचायत के महुंगाय गांव निवासी मंटू यादव की पत्नी संजू देवी की मौत वज्रपात से हो गई थी । मौके पर मृतक के पति मंटू यादव को चार लाख रुपये का चेक सौंपे गए ।इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी रवि जी अंचलाधिकारी अनिल कुमार चौबे मुखिया जमादार सिंह, सहित कई लोग मौजूद थे ।
रिपोर्टर