
रेलवे पुलिस ने गंगासागर एक्सप्रेस से देशी शराब बरामद
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Jun 25, 2019
- 357 views
संवाददाता - जमुई से देवेन्द्र कुमार
झाझा ।। झारखंड की ओर से बिहार मे लाये जा रहे शराब की खेप को झाझा रेल पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर किया बरामद ।
जानकारी के अनुसार ट्रेन न० 013185 अप सियालदह जयनगर गंगासागर एक्सप्रेस ट्रेन मे भारी मात्रा मे शराब लाए जाने की सूचना रेल पुलिस को मिली । सूचना के आधार पर रेल पुलिस टीम बनाकर सर्च अभियान चलाया । ज्योंही ट्रेन झाझा स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर तीन पर आकर रूकी । रेल पुलिस ने ट्रेन के सभी बोगी मे सर्च अभियान चलाया । सर्च अभियान के दौरान ट्रेन के साधारण बोगी से पुलिस ने 6 लावारिस बोरा बरामद किया । सभी बोरो मे देशी शराब भरा पड़ा था । इस संदर्भ मे रेल पुलिस ने बताया कि सर्च अभियान मे कुल 1234 पीस देशी शराब का पाउच बरामद किया गया है । वही झाझा रेल थाना मे अज्ञात के विरूद्ध मामला दर्ज किया गया है ।
रिपोर्टर