
बछवाडा़ के उप प्रमुख के इस्तीफे की पेशकश पर लगा विराम
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Jun 26, 2019
- 344 views
बछवाडा़(बेगूसराय) ।। प्रखंड पंचायत समिति के उप प्रमुख के द्वारा इस्तीफे के एलान से बछवाडा़ का राजनितिक तापमान काफी बढ़ गया है । राजनैतिक अस्थिरता के मद्देनज़र ऐन मौके पर हीं लगभग बीस से ज्यादा पंसस एवं पुर्व जिला पार्षद रामोद कुंवर के गम्भीर पहल के बाद इस्तीफे की पेशकश पर विराम लगाया जा सका। गौरतलब है कि उप प्रमुख सुशील कुमार उर्फ मल्ली राय नें मनरेगा एवं शिक्षा विभाग समेत अन्य विभागों में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर 25 जून को इस्तीफे की पेशकश का एलान किया था । मगर उपरोक्त गणमान्य की पहल से प्रखंड पंचायत समिति की बैठक से कबल आपात बैठक में इस्तीफे की पेशकश रोकने को उप प्रमुख राजी हो गये । मान मनौव्ल के दौड़ में शामिल सदस्यों एक स्वर में आवाज़ लगाया कि हमलोगों नें निर्विरोध आपको चुना था तो फिर हमलोगों की भावनाओं का कद्र करते हुए इस्तीफे की पेशकश पर विराम लगाई जाए।
रिपोर्टर