
गांधी स्मारक उच्च विद्यालय झाझा के प्रचार्य खुशीद आलम का अभाविप ने किया घेराव
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Jun 27, 2019
- 555 views
संवाददाता - जमुई से देवेन्द्र कुमार
झाझा ।। बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् नगर इकाई झाझा के कार्यकर्ताओ के द्वारा झाझा प्रखंड के महात्मा गांधी स्मारक (+ 2) उच्च विद्यालय झाझा मे प्रचार्य खुशीद आलम का घेराव अभाविप के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सूरज वर्णवाल के नेतृत्व मे किया ।
विद्यार्थियों का आरोप था कि ग्यारहवीं के अंक प्रमान पत्र के नाम पर विघांथियो से 20 रू० अवैध रूप से वसूला जा रहा है तब जाकर छात्रों ने विद्यार्थि परिषद् का दरवाजा खटखटाया विद्यार्थियों का यह भी आरोप था कि आए दिनो लगातार विघालय प्रसासन के द्वारा अवैध वसूली की जाती है । कभी विघालय परित्याग पत्र के नाम पर तो कभी अंक प्रमाण पत्र के नाम पर आखिर इस प्रकार से हमारा शोषण कब तक होगा ।
छात्र नेता सूरज वर्णवाल ने शिक्षा विभाग पर प्रश्र उठते हुए कहा कि आखिर विभाग क्या कर रही है कुसी तोड़ने के अलावा । इस प्रकार विद्यार्थियों का शौषण कब तक चलता रहेगा । आवश्यकता है विभाग को जागरूक होकर ऐसे भ्रष्टाचार प्राचार्यो पर उचित विभागीय कार्रवाई करने की जिससे कही और इस प्रकार की बात सामने नही आए छात्र संघ संयुक्त सचिव रूपेश भारती विभाग को निर्देश दिया कि अगर इस प्रकार के भ्रष्टाचारियों पर अंकुश नही लगाया गया तो विद्यार्थी परिषद चरणबद्ध आंदोलन करेंगे ।
इस अवसर पर नगर कार्यकारिणी सदस्य मनीष कुमार, सौरभ कुमार, विशाल कुमार, नीतीश कुमार, रिजवान अंशारी, शाहनवाज अंशारी, कुन्दन कुमार, चन्दन केशरी, अरमान अंसारी, मुखलेसिन अंसारी, राजा अंसारी, अरूण कुमार, सोनू कुमार, सहित दर्जनो छात्र मौजूद थे ।
रिपोर्टर