आसमान से बरसे अंगारे, तीन की मौत, आघा दर्जन जख्मी

संवाददाता जमुई से देवेन्द्र कुमार 

जमुई ।। जिले के कुछ हिस्से मे बुधवार को हुई बारिश के साथ अंगारे भी बरसे । बारिश के साथ ठनका गिरने से घटनाएं लगभग आधा दर्जन स्थानो पर हुई । सोनो प्रखंड़ के दो लोग की मौत हो गई, जबकि बरहट प्रखंड़ के मलयपुर-बरियारपुर के बीच एक युवक की मौत हो गई । इसके अलावा सोनो मे तीन तथा झाझा मे तीन मिलाकर कुल आघा दर्जन लोग जख्मी हो गए । साथ ही आघा दर्जन से ज्यादा पशु की भी ठनका की चपेट मे आकर मौत हो गई । बताया जाता है कि पतौना निवासी नेपाली तांती साइकिल से बरियारपुर गांव जा रहा था । इसी दौरान ठनका गिरने के साथ जोर से चमकी बिजली से वह जख्मी हो गया । इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के क्रम मे रास्ते मे उसकी मौत हो गई । घटना मलयपुर बरियारपुर के बीच एक पुल के समीप की है । 

       सोनो में बुधवार की दोपहर की आई तेज आंधी व बारिश के दोरान ठनका गिरने से थाना क्षेत्र के विभिन्न हिस्सो मे दो लोगो की मौके पर ही मौत हो गई जब की तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । ठनका गिरने से दो मवेशी की मौत व आघा दर्जन मवेशी के जख्मी होने की भी जानकारी मिली है । इस संबंध मे पहली खबर लखनकियारी पंचायत के कोरिया गांव से मिली है । जहां शंकर यादव के  14  वर्षीय पुत्र राजेश यादव की वज्रपात से मौत हो गई । वही दूसरी घटना चुरहेत पंचायत के भलुआहि गांव मे घटित हुई जहां 45 वषीय सुखदेव यादव की वज्रपात से मौत हो गई 

झाझा के बलियाडीह गांव मे वज्रपात होने से तीन लड़की घायल हो गया । घायल तीनो लड़कियो को प्रथमिक उपचार किया जा रहा है । बलियाडीह गांव के मो ० शहीद अंसारी की 12 वषीय पुत्री नाशरीन खातून, मो० अफरोज अंसारी की 6 वषीय पुत्री शाबिया खतून एक साथ पूर्व मुखिया अब्दुल मिया के घर पर खेल रही थी । उसी दौरान वज्रपात हुआ । जिसका शिकार तीनों बच्ची हो गई । घायल तीनो लडकियो को इलाज स्थानीय ग्रामीणो के द्वारा किया जा रहा है । वज्रपात से गांव का बिजली ट्रसफाॅमर को भी क्षति पहुचा है ।झाझा नगर पंचायत अन्तर्गत पुरानी बाजार के मुसहरी टोला के एक घर मे वज्रपात हो जाने से एक 10 वषीय बच्चा घायल हो गया । घायल बच्चे का इलाज स्थानीय रेफरल अस्पताल मे किया जा रहा है

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट