
बेकाबू स्कार्पियो की टक्कर से घायल घनराज सिंह महाविद्यालय के प्राचार्य अरूण कुमार सिंह की मौत
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Jul 01, 2019
- 419 views
संवाददाता जमुई से देवेन्द्र कुमार
जमुई ।। छह दिनो से सदर अस्पताल मे इलाजरत सिकंदरा के पिरहिनडा स्थित घनराज सिंह महाविद्यालय के प्राचार्य अरूण कुमार सिंह की रविवार को मौत हो गई । प्राचार्य की मौत से काॅलेज प्रशासन सहित सिकंदरा क्षेत्र मे शोक की लहर दौड़ गई । परिजनो ने बताया कि 24 जून को प्राचार्य बाइक से अपने घर से काॅलेज जा रहे थे तभी सिकंदरा - जमुई मुख्य मार्ग के बलुआडीह के समीप स्कार्पियो ने बाइक को टक्कर मार दी । इस घटना के बाद स्कार्पियो चालक मौके से वाहन लेकर फरार हो गया । इस घटना मे उनके साथ बैठे एक अन्य व्यक्ति अनुप कुमार सिंह और प्राचार्य दोनो गंभीर रूप से घायल हो गए थे । दोनो घायलो को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां इलाज किया जा रहा था । वे अपना उपचार कराकर प्रतिदिन जमुई स्थित अपने आवास मे अपना परिवार के साथ रह रहे थे रविवार को उनकी मौत आवास पर ही हो गई ।
मृतक प्राचार्य का पैतृक आवास मुगेर जिला के असरगंज थाना क्षेत्र के माघोपुर गांव बताया जाता है । लेकिन वे कई बषोँ से जमुई स्थित अपने आवास मे रहकर कालेज का कर्य देख रहे थे घर के मुखिया के आकस्मिक मौत पर परिजनो मे गम का माहौल व्याप्त है ।परिजनो का रो-रो कर बुरा हाल है
रिपोर्टर