
अवैध बालू उठाव मे नौ लोगो पर मामला दर्ज
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Jul 02, 2019
- 365 views
संवाददाता जमुई से देवेन्द्र कुमार
गिद्धोर ।। गिद्धोर प्रखंड़ के रतनपुर नदी घाट से अवैध बालू उठाव को लेकर रतनपुर निवासी विशुन यादव के पुत्र जाटों यादव सहित आठ लोगो पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है । इसके अलावा अन्य चार आज्ञात लोगों पर भी मामला दर्ज किया गया है । सोमवार की दोपहर गिद्धोर थाना पुलिस को रतनपुर नदी घाट से अवैध रूप से बालू उठाव की गुप्त सूचना मिली थी सूचना मिलते ही गिद्धोर थाना के सहायक अवर निरीक्षक सलीमुदीन खान अपने दल बल के साथ रतनपुर नदी घाट पर पहुंचकर बालू उठाव कर रहे ट्रेक्टर और चालक सह मालिक जाटो यादव को रोकने का प्रयास किया । बालू के चलान की मांग की गई । इसी क्रम मे वाहन मालिक के द्वारा अपने गुगें लोगो ने को बुलाकर घकका मुक्की एवं गाली गलौज करने लगा । इसी दौरान जाटो यादव व उसके गुगें बालू लदे ट्रैक्टर ले कर भाग गया । इस मामले मे वाहन मालिक जाटो यादव, बिजय यादव, युगल यादव, चंदन यादव, राजकुमार, राजेश, दिनेश, सहित चार और लोगो पर मामला दर्ज किया गया है ।
रिपोर्टर