नल जल योजना मे घीमी कायों को लेकर नवयुवक संघ ने किया विरोध

संवाददाता जमुई से देवेन्द्र कुमार का रिपोर्ट 

झाझा ।। नल जल योजना मे हो रहे घीमी कायो को लेकर नवयुवक संघ झाझा ने किया कड़ा विरोध किया वही इस कार्य को लेकर ना तो अभी तक इसका ओवर टैक का ठेकेदारी हुआ ना ही पानी रिसोर्सेज का कोई ठोस पहल नही किया गया जहां भी इसकी खुदाई की गई बिल्कुल ही कम गड्ढे मे की गई और उस गड्ढे को अब तक किसी मजदूरो के द्वारा उसे दुरूस्त नही किया गया जिस कारण सप्लाई पानी का पाइप भी लचर स्थिति मे है । जिस कारण यह योजना फिसड्डी नजर आ रही थी । लेकिन इस बात को लेकर नगर पंचायत से आए प्रतिनिघि पूर्व चेयरमैन संजय सिन्हा एवं वर्तमान वार्ड पार्षद प्रतिनिघि राहुल कुमार रावत साथ मे वार्ड पार्षद राजू यादव जी कर्पूरी चौक पहुंचकर आम जनो के बीच नवयुवक संघ संयोजक गौरव सिंह राठौर के अगुवाई पर युवाओ को उन्होंने आश्वासन दिया कि जो भी मटेरियल है उसे दुरूस्त किया जाएगा और पूरे झाझा नगर मे तीन महीने के भीतर हर घर मे पानी सुचारू रूप से उपलब्ध कराया जाएगा यह हमारा संकल्प है । इसी बीच युवा साथी डिस्की गुप्ता, कैलाश विश्वकर्मा, विकास पासवान, प्रमेशर यादव, दीपक कुमार, ने सीधे तौर पर स्वच्छता को लेकर भी नगर पंचायत को घेरा इस विषय पर भी नगर पंचायत ने सफाई कमियों के कम होने के कारण इसकी समस्या हुई है जिसे अविलंब दुरूस्त कर लिया जाएगा । वही मौके पर आए प्रतिनिघि ने कुछ खामियां कार्यपालक पदाधिकारी को भी बताया है । मौके पर दर्जनभर युवा सहित समाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट