बछवाडा़ में युवा भाजपा की बैठक सम्पन्न , सदस्यता अभियान पर दिया विशेष बल

संवाददाता राकेश कु०यादव

बछवाडा़(बेगूसराय) ।। भाजपा सदस्यता अभियान को सफल बनाने को लेकर गुरुवार को भाजपा युवा मोर्चा ने प्रखंड क्षेत्र के अयोध्याटोल में युवा नेता प्रिंस कुमार रॉय के अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की। बैठक का संचालन युवा मोर्चा अध्यक्ष नितीश कुमार रॉय ने किया। बैठक में युवा नेता प्रिंस कुमार रॉय ने कहा की 6 जुलाई से 11 अगस्त तक सदस्यता अभियान को चलाना है। एक मोबाइल नंबर से कम से कम 4 सदस्य बनाये जाने का लक्ष्य है। सदस्यता अभियान के दौरान समाज के सभी वर्गो,जाती,महिला, युवा,युवती,छात्र, छात्राओं से सीधे सम्पर्क किया जायेगा। युवा मोर्चा अध्यक्ष नितीश कुमार रॉय व युवा नेता अविनाश यादव ने कहा की मजबूती से सदस्यता अभियान चलाकर 30 प्रतिशत नया सदस्य बनाने है। जिसमे समाज के सभी वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित होगी। मौके पर सोनू कुमार,विस्वजीत कुमार,कैलाश राय,राजेश पासवान,रघुवीर महतो,जीतेन्द्र राय,आशुतोष कुमार आदि लोग मौजूद थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट