
संविदा कर्मियों ने डी एस एम काॅलेज के प्रचार्य का किया घेराव
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Jul 07, 2019
- 337 views
संवाददाता जमुई से देवेन्द्र कुमार
झाझा ।। डी एस एम काॅलेज के संविदा कर्मियों ने वेतन की मांग को लेकर शनिवार को काॅलेज के प्रभारी प्राचार्य अमरेन्द्र कुमार उर्फ सुमन सिंह का घेराव किया । इस दौरान संविदा कमियों ने एक मांग पत्र प्रचार्य के माध्यम से विश्वविद्यालय के कुलपति को समपित किया । संविदा कमियों ने कहा कि विगत डेढ साल से विश्वविद्यालय के द्वारा वेतन मुहैया नही कराया गया है । जिस कारण हमलोगो ओर हमारे घर परिवार सभी भुखमरी के कगार पर है । संविदा कमियों ने बताया कि फरवरी 2018 से लेकर इस माह तक तृतीय वगीय संविदा कमीं के अलावा दिसंबर 2018 से चतुर्थ वगींय कमियों का वेतन नही मिला है । लंबे समय से वेतन नही मिलने के कारण सभी कमियों के घर की स्थित दयनीय हो गई है । संविदा कमियों ने पंद्रह दिन के अंदर लंबित वेतन का भुगतान करने की मांग की है अन्यथा चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करने का निर्णय लिया गया है । ज्ञात हो कि इस काॅलेज मे महीनो से कर्मचारी एवं प्रोफेसर का कमी से जूझ रहा है । संविदा कमियों के भरोसे काॅलेज का कार्य चल रहा है । कई बार काॅलेज के रिक्त पदों को भरने के लिए आवाज बुलंद की गई है परंतु आज तक इस ओर कोई घ्यान नही दिया गया ।प्रभारी प्राचार्य सुमन सिंह ने कहा कि संविदा कमियों की मांग से विश्वविद्यालय के कुलपति को अवगत कराया जाएगा । इस मोके पर अमोज कुमार सिंह, पिटू कुमार मिश्रा, सुमित कुमार, नरेन्द्र कुमार सिंह, देवेन्द्रनाथ झा, रूपेश कुमार सिंह, रौशन, बाल्मीकि कुमार दास, आदि संविदाकमीं शामिल थे ।
रिपोर्टर