मछली मार रहे युवक को बचाने के लिए गया किशोर नदी में डूबा
- Hindi Samaachar
- Jul 15, 2019
- 236 views
जौनपुर । शहर के हनुमान घाट पर रविवार की दोपहर युवक व किशोर गोमती नदी में डूब गए। मछली मार रहा युवक डूबने लगा तो उसे बचाने के लिए किशोर भी नदी में कूद पड़ा और डूब गया। पुलिस गोताखोरों की मदद से तलाश में जुटी है। डूबे किशोर व युवक के परिजनों के करुण क्रंदन से घाट का माहौल मातमी हो गया है।
शहर कोतवाली क्षेत्र के परमानतपुर मोहल्ला निवासी जितेंद्र सोनकर (26) पुत्र राम दुलार सोनकर व मोहल्ले के ही राजू के साथ शाही पुल के नीचे नदी किनारे मछली मार रहा था। पैर फिसल जाने से जितेंद्र उफनती गोमती नदी में डूबने लगा। उसे डूबते देख राजू ने शोर मचाया। पास में ही मछली मार रहा बलुआघाट मोहल्ला निवासी धीरज निषाद उर्फ टक्कल (16) पुत्र पन्ना लाल निषाद जान की परवाह न करते हुए उसे बचाने के लिए नदी में कूद गया। देखते ही देखते दोनों की जलसमाधि हो गई। घटना से कोहराम मच गया। घाट पर लोगों की भीड़ जुट गई। हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। शहर कोतवाल पवन कुमार उपाध्याय व सरायपोख्ता पुलिस चौकी प्रभारी देवेंद्र दुबे सहयोगियों के साथ घाट पर पहुंच गए। पुलिस ने आनन-फानन आधा दर्जन से अधिक गोताखोरों को बुलाकर तलाश का काम शुरू करा दिया है। कोतवाल पवन उपाध्याय ने बताया कि नदी उफनाई होने और अंधेरा हो जाने से तेज बहाव के कारण तलाश में बाधा आ रही है। खबर लगने पर घाट पर पहुंचे डूबे किशोर व युवक के परिजनों के करुण क्रंदन से माहौल गमगीन हो गया है।
रिपोर्टर