
रेलवे यात्रियों को जागरूक करते आरपीएफ अघिकारीयों ने दिए सुरक्षित यात्रा करने के लिए जागरूक
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Jul 15, 2019
- 295 views
संवाददाता जमुई से देवेन्द्र कुमार
झाझा ।। जोनल आरपीएफ अघिकारी के निदेश पर दानापुर आरपीएफ के सहायक कमांडेड अमित कुमार गुंजन व पोस्ट निरीक्षक आर के कच्छवाहा की उपस्थिति मे यात्रियों के बीच सुरक्षा जन जागरूकता अभियान चलाया गया ।
अप एवं डाउन झाझा रेलवे प्लेटफार्म पर यात्रा के दौरान अपने आप को कैसे सुरक्षित रखे तथा रेलवे पुलिस के सहयोग मे कैसे हाथ बंटाये इस बात की पूर्ण जानकारी दिया गया । राज किशोर कच्छवाहा ने कहा कि रेलवे सुरक्षा बल रेलवे यात्रियों की सुरक्षित यात्रा को लेकर हमेशा तत्पर रहती है । इसके बावजूद ट्रेन मे किसी तरह की परेशानी हो तो 182 नंबर पर कॉल कर सहायता प्राप्त कर सकते है । यह रेलवे का टाॅल फ्री नंबर है यह नंबर 24 घंटे चालू रहता है । उन्होंने रेलवे यात्रियों को बताया कि यात्रा के दौरान अनजान व्यक्ति का दिया खाने का पदार्थ नही ले, पुरुषो को महिला तथा विक्लांग बोगी मे सफर नही करे, चेन पुलिंग नही करे तथा बिना टिकट यात्रा नही करे इस अभियान मे आरपीएफ के ओर भी जवान मोजूद थे ।
रिपोर्टर