
जमुई में सात निश्चय योजना पर शक की सुई , बीडीओ भी हैं संलिप्त
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Jul 15, 2019
- 338 views
जमुई ।। सात निश्चय योजना में लुट खसोट रोकने के उदेश्य से सरकार ने योजना के क्रियान्वयन हेतु प्रबंधन सह क्रियान्वयन समिति का गठन कराने का फैसला है । मगर जब इस समिति के गठन में हीं अनियमितता बरती जाय तो , योजना में लुट खसोट पर स्वतः शक की सुई घुमाने लगती है । ऐसे हीं वार्ड क्रियान्वयन समिति के गठन में अनियमितता बरते जने का मामला जमुई जिले के चकाई प्रखंड अंतर्गत नौवाडीह पंचायत के वार्ड 01 में सामने आया है । जहां वार्ड एक के आम लोगों द्वारा मामले की शिकायत जिलाधिकारी जमुई से किया है । पब्लिक पिटिशन के माध्यम से किए गये उक्त शिकायत में ग्रामीणों ने कहा है कि 11जुलाई को वार्ड सदस्या गायत्री देवी के द्वारा गुपचुप हीं क्रियान्वयन समिति का गठन कर लिया गया है । वार्ड के ग्राम कचहरी पंच को भी गठन को लेकर कोई सुचना नहीं दी गयी है । जबकि नियमानुसार संतोषप्रद प्रचार के माध्यम से सुनिश्चित आमसभा के तिथि की सुचना वार्ड के नागरिकों को दिया जाना है । आयोजित आमसभा के माध्यम से गठित होने वाली क्रियान्वयन समिति में पदेन अध्यक्ष वार्ड सदस्य एवं पदेन उपाध्यक्ष पंच होंगे । आमसभा द्वारा पांच सदस्यों का चुनाव किया जायगा । तत्पश्चात पश्चात इन्ही पांच सदस्यों में से एक सदस्य को सचिव चुना जाना है। हद तो तब हो गयी जब लोगों के शिकायत पर बीडीओ चकाई नें बीना दिनांक व पत्रांक के हीं एक पत्र वार्ड 01धटयारी के वार्ड सदस्यों को निर्गत कर पुनः आमसभा एवं समिति गठित कराने को कह दिया । बीडीओ के इस रवैया से वार्ड सदस्या एवं बीडीओ की गठजोड़ एवं अनियमितता में संलिप्तता उजागर हो गयी है । ग्रामीणों का आरोप है कि बीडीओ एवं वार्ड सदस्यों की मिलीभगत से अपने मनमाफिक सचिव का चयन किया जाता है । तत्पश्चात प्रति वार्ड आवंटित होने वाले 1200000 लाख रूपए में गुणवत्ता रहीत कार्यों का सत्यापन एवं फर्जी निकासी की जाती है ।
रिपोर्टर