
रेफरल अस्पताल झाझा के द्वारा किया गया दो शिविर का शुभारंभ
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Jul 18, 2019
- 307 views
सावांदाता जमुई से देवेन्द्र कुमार का रिपोर्ट -
झाझा - श्रावणी मेला के मौके पर जिला प्रशासन के आदेश पर रेफरल अस्पताल झाझा के द्वारा मेला चिकित्सा शिविर झाझा सोहजाना मोड और स्वास्थ्य उपेन्द्र दादपुर मे मुक्त चिकित्सा शिविर का उदघाटन अपर मुख्य चिकित्सापदाधिकारी डाॅ ० सत्यार्थी के द्वारा किया गया । यह शिविर रेफरल अस्पताल झाझा के प्रभारी डाॅक्टर बी के राय, प्रबंघक गजेंद्र कुमार और कर्मचारीयों के सहयोग से दिनांक - 17/07/2019 से लेकर 16/08/2019 तक किया जाएगा । जिसमे कांवरियों को मुक्त दवा एवं इलाज किया जाएगा ।
रिपोर्टर