
झाझा - जहां आज कहां जाता है कि पुत्र कुपुत्र हो सकता है लेकिन माता कुमाता नहीं हो सकती है ..
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Jul 20, 2019
- 397 views
सावांदाता जमुई से देवेन्द्र कुमार का रिपोर्ट -
पुत्रबघू के उपर किया फर्जी मुकदमा
झाझा - जहां आज कहां जाता है कि पुत्र कुपुत्र हो सकता है लेकिन माता कुमाता नहीं हो सकती है परंतु ये कहावत आज के दौर मे झूठा साबित हो रहा है । आज के दौर मे न्यायालय मे लोगो ने झूठा कैश करने का सघन बना लिया गया है । तथा पैसे के बल पर निदोष को भी दोषी करार दिलवाने का प्रयास किया जाता है
यह मामला झाझा थाना अंतर्गत रिटायर्ड काॅलोनी के निवासी गिरिजा प्रजापति तथा राज किशोरी देवी की है । गिरिजा प्रजापति झाझा डी एस एम काॅलेज के अवकाश प्राप्त पुस्तकालययाघयक्ष है । जो रिटायर के उपरांत घार्मिक पुस्तक लिखते है परंतु कहा गया है उपदेश दूसरे को देने के लिए होता है । दिनांक 25/06/2019 को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष परिवाद संख्या 914 सी /2019 दायर किया गया जिस पर राज किशोरी देवी ने अपने पुत्र बिन्दु कुमार कश्यप तथा पुत्रवघु संगीता कुमारी पर मुकदमा दायर किया । सुत्र बताते है कि दायर मुकदमा पूर्णतः झूठा है । गवाह के तौर पर उनका खुद का पिता, भाई, बहन जो कि शादी शुदा है वो लोग पटना मे रहते है । एक झाझा के सोहजाना मोड ( कपूरी चौक ) के रहने वाले महिन्द्र पंडित जो कुम्हार प्रजापति समन्वय समिति के सदस्य है तथा इस केस मे दर्शाया गया है कि 24/06/2019 को राजकिशोरी देवी के उपर हमला दिन मे 11:00 बजे किया चुकी वो बिन्दु कुमार कश्यप से भाड़ा मागने गई थी । ओर घर मे घुस कर घटना का अंजाम दिया गया । तथा लूट पाट की गई ओर जिन से मारने की भी कोशिश किया गया । तथा जब पिडीत थाना गई तो थाना मे कैश लेन से इंकार किया गया । जब कि ग्रामीणो का कहना है कि बिन्दु कुमार कश्यप तथा उनकी पत्नी एक समाजसेवी किस्म के लोग है वो हमेशा मुहल्ले वासी तथा पीड़ितो के मददगार है इसका भी प्रमाण उस दिन मुहल्ले मे किसी भी प्रकार के घटना नही हुई । ये घटना 24/06/2019 को दिन के 11 बजे हुआ जब कि सभी शिक्षक और ग्रामीण ये जानते है कि संगीता कुमारी नवसृजित प्राथमिक विद्यालय रंगखुर्द मे शिक्षिका के पद पर कार्यरत है ओर उन्हे विघालय ले जाने मे लगभग 50 मिनट लगता है साघनो के अभाव मे उन्हे बिन्दु कुमार कश्यप स्वयं विघालय ले कर जाते है ओर स्वयं विघालय से लेकर आते है । घटना के दिन वो अपने विघालय मे ही उपस्थित थे । केश मे वर्णित है कि अभियुक्त भाड़े के मकान मे रहता है जब कि उस मकान का होल्डिंग टैक्स 2014 से बिन्दु कुमार कश्यप के नाम से ही कटता है इसके पूर्व भाई विश्वजीत कुमार कई बार भाई के साथ बदसलूकी कर चुका है । जिसका जिक्र संगीता कुमारी ने प्रशासनिक पदाधिकारीयो को दिये गये पत्र मे किया गया है ।
रिपोर्टर