
सरकार के तानाशाह रवैये के खिलाफ शिक्षकों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंका
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Jul 22, 2019
- 325 views
संवाददाता जमुई से देवेन्द्र कुमार
झाझा ।। विगत 18 जुलाई 2019 को नियोजित शिक्षक अपनी मांगो को लेकर गर्दनीबाग पटना मे शांतिपूर्ण तरीके से घरना प्रदर्शन करने गए थे । इस दौरान तानाशाह सरकार की पुलिस के द्वारा निहत्थे शिक्षक - शिक्षिकाओं के उपर लाठीचार्ज करने, शिक्षक संघ के अध्यक्ष आनंद कौशल, विपिन बिहारी के साथ अन्य पांच शिक्षकों को झूठे केश मे फसाकर जेल भेजने के बिरोघ मे जन संघर्ष समिति के बैनर तले संघ के संयोजक बिनोद यादव की अगुवाई मे कई शिक्षक - शिक्षिकाओं ने दुर्गा मंदिर चौक पर पुतला दहन कार्यक्रम आयोजित किया । पुतला दहन करते हुए बिनोद यादव ने कहा कि प्रशासन की बेवजह लाठी चार्ज से दर्जनो शिक्षक घायल हो गये । इससे साफ जाहिर होता है कि इस लोकतंत्र मे कोई भी व्यक्ति अपनी मांग को सरकार के सामने नही रख सकता । इन्होंने ने कहा कि अविलंब जेल मे बंद शिक्षको की रिहाई सरकार नही करती है तो तमाम शिक्षक - शिक्षिका के परिजन सड़क पर उतर कर जन आंदोलन करेंगे । भूख हड़ताल, घरना प्रदर्शन, हमारा संवैधानिक अधिकार है इस पर कोई अंकुश नही लगा सकता है । वही शिक्षक संघ के अध्यक्ष युगल यादव ने कहा कि संसार मे गुरु का स्थान सबसे अहम होता है परंतु सरकार ने गुरुओं पर लाठीचार्ज कर अपने तानाशाही रवैये को दिखाया है । हम लोगो की मांग जबतक पूरी नही होगी तब तक हम सभी अपनी लड़ाई लड़ेगे। मौके पर सचिव मनोज कुमार, बिन्दु कुमार कश्यप , सुमन, सुरेश कुमार, सौदागर दास, अनुज सिंह, प्रेम गांधी सहित दर्जनो शिक्षक - शिक्षिका मौजूद थे
रिपोर्टर