जमुई पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी , लगभग दस लाख रूपये नगद समेत लाखों की लॉटरी जप्त

सोनो से मनोज कुमार की रिपोट

सोनो ।। जमुई पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी , लगभग दस लाख रूपये नगद समेत लाखों रुपये की अवैध लॉटरी टिकट बरामद। जमुई पुलिस अधीक्षक जगुन्नाथ रेड्डी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई थी जिसमें जमुई , खैरा , मलयपुर , बरहट तथा गिद्धौर थाना के थानाध्यक्ष की संयुक्त सहयोग से छापेमारी की गई। इस बावत अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रामपुकार सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक जगुन्नाथ रेड्डी के नेतृत्व में छापेमारी की गई , उक्त छापेमारी में लगभग दस लाख रुपए व 5 से 6 लाख की अवैध लॉटरी टिकट बरामद की गई। उन्होने इस दौरान तीन व्यक्ति को गिरफ्तार भी किये जाने की बात कही । पुलिस मामले की छानबीन कर रही है !

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट