आंधी में रुद्र पुर -कपरवार मार्ग पर कई पेड़ गिरे,आवागमन बाधित

रुद्रपुर ।। कपरवार मार्ग पर करीब आधा दर्जन से अधिक पुराने पेड़ गिरने से आवागमन बाधित रहा। सोमवार की दोपहर में अचानक आई आंधी-बारिश से लोगों को मुसीबत का सामना करना पड़ा। जगह-जगह बिजली के तार और पोल गिरने से आपूर्ति ठप हो गई है। प्रशासन रास्ता साफ कराने में जुटा है। देर शाम तक आवागमन और विद्युत आपूर्ति सुचारु नहीं हो सकी थी।

सोमवार दोपहर करीब एक बजे अचानक आई आंधी और बारिश से बहसुआं में भदिला के योगेंद्र सिंह की दुकान के पास पेड़, दुबौली-पकड़ी तिवारी में भी तीन पेड़ सड़क पर गिर गए। इससे आवागमन अवरुद्ध हो गया। सड़क के दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई। बाइक और साइकिल सवार भी नहीं आ-जा पा रहे थे। मजबूरन लोगों को पकड़ी बाजार, बारा दीक्षित रास्तों का विकल्प चुनना पड़ा। सूचना पाकर इंस्पेक्टर मदनपुर विद्याधर कुशवाहा, क्षेत्रीय वन अधिकारी राणा प्रताप सिंह, शैलेंद्र कुमार आदि मौके पर पहुंच गए। स्थानीय लोगों की मदद से रास्ता खाली कराने में लगे थे। एसडीएम विनीत कुमार सिंह ने बताया कि गिरे पेड़ों को कटवाकर रास्ता खाली कराया जा रहा है। जल्द ही आवागमन बहाल करा दिया जाएगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट