मास्टरमाइंड एकेडमी की छात्रा माहेरा पठान ने जिले में किया प्रथम स्थान प्राप्त

तलेन ।। तलेन के मास्टरमाइंड एकेडमी  की होनहार छात्रा माहेरा पठान ने कक्षा दसवीं में जिले की प्रवीण्य सूची में प्रथम स्थान प्राप्त किया। संस्था की छात्रा माहेरा पठान पिता जाहिद पठान ने 500 में से 483 अंक प्राप्त कर  96.6 प्रतिशत के साथ जिले की प्रवीण्य सूची में प्रथम स्थान प्राप्त किया। छात्र की इस उपलब्धि पर संस्था के संचालक राकेश कुमार यादव व विद्यालय के प्राचार्य नरेंद्र सिंह सिसोदिया एवं समस्त विद्यालय परिवार द्वारा छात्रा के  उज्जवल भविष्य की कामना की।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट