
संमवर्गीय यदुकुल संगम ने मनाया गणतंत्र दिवस
- रामसमुझ यादव, ब्यूरो चीफ मुंबई
- Jan 26, 2024
- 453 views
मुंबई।। थाने के पश्चिम में कापरवाडी के अंतर्गत आने वाली संमवर्गीय यदुकुल संगम संस्थान के तरफ से 10.30 बजे गणतंत्र दिवस पर झंडा फहराया गया। और बच्चों में मिठाई, बुक पेंसिल इत्यादि बांटे गए।
यदुकुल संगम संस्थान के अध्यक्ष राजाराम यादव ( विद्यार्थी) ने बताया कि इस गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व नगरसेवक राम आशीष यादव ( यादव नगर ) से और पूर्व नगरसेवक ( भिवंडी ) एवं यादव संघ मुंबई के अध्यक्ष अजय यादव थे। इन दोनो अतिथियों के साथ से झंडा फहराया गया। और बच्चों के लिये बुक और पेंसिल का वितरण किया गया।
इस मौके पर संमवर्गीय यदुकुल संगम के भूतपूर्व अध्यक्ष धनंजय यादव भी उपस्थित थे। उन्होंने ने भाषण में संस्था के सभी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया। इस प्रकार से आगे भी प्रोग्राम करने का अनुरोध नवनिर्वाचित कमेटी से किया।
एडवोकेट जयराम यादव ने बताया। इस मौके पर रामनरेश यादव ( घाटकोपर ) रामप्रीत यादव, फाउंडर मेंबर लालमन यादव, लालचंद यादव, केदार यादव, माजी नगर सेवक राजकुमार यादव, सिद्धू यादव, आर आर यादव, रामजीत यादव, बी यादव, एड० ओमप्रकाश यादव, एड० छोटे लाल यादव, डा० राज यादव, एवं उपस्थित सभी भाईयों का आभार ब्यक्त करता हुं। आप सभी ने अपना बहुमूल्य समय निकाल।
रिपोर्टर