मैसर्स रेयान इंटरप्राइसेस कंपनी के गुर्गे का शहर में आंतक

शहर में हफ्ता देकर बेची जा रही प्रतिबंधित प्लास्टिक की थैलियां !

भिवंडी।। भिवंडी पालिका कार्यक्षेत्र में कचरा नियंत्रण करने व कचरा फैलने वाले नागरिकों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई करने के लिए प्रशासन ने अंबरनाथ शहर की मे.रेयान इंटरप्राइजेस कंपनी को ठेका दिया है। इस कंपनी के दंडात्मक कार्रवाई से वसूले गये 100 प्रतिशत रकम में से 55 प्रतिशत रकम पालिका के राजस्व में जमा होगा और 45 प्रतिशत रकम ठेकेदार के खाते में जमा होगा। कंपनी का ठेका अवधि समाप्त होने के बावजूद इसकी मुद्दत तीन महिने के लिए आयुक्त ने बढ़ा दी है। 

गौरतलब हो कि शासन ने वर्ष 2022 से देश भर में सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन लगा दिया है। शासन के आदेशानुसार भिवंडी पालिका आयुक्त ने प्लास्टिक इस्तेमाल कर रहे दुकानदारों व थोक विक्रेताओं पर कार्रवाई करने के लिए पालिका कर्मचारियों की एक अलग से टीम का गठन किया और शहर के तमाम क्षेत्रों में कार्रवाही पर लाखों रूपये कीमत के प्लास्टिक थैलियां जब्त कर के दंड वसूल किया गया लेकिन अंबरनाथ की रेहान कंपनी के पास इसका ठेका जाने के बाद शहर में खुलेआम सिंगल यूज प्लास्टिक की थैलियां बिकना शुरू हो गई है। एक दुकानदार ने नाम ना छापने के शर्त पर बताया कि कुछ लोग भिवंडी निजामपुर शहर महानगर पालिका का नीला पट्टा गले में पहनकर आते है उन्हें दरमाह पैसा देने के बाद कार्रवाई नही होती है। शहर के तमाम क्षेत्रों में आज बड़े पैमाने पर खुलेआम सिंगल यूज प्लास्टिक बेंचा जा रहा है। नागरिक भी इन्हीं प्लास्टिक थैलियों में कचरा भर कर अपनी बिल्डिंगों से नीचे फेंक रहे है। जिसके कारण कचरा कुंडी के प्वाइंटों पर आज थैलियों से भरे कचरा का ढेर लगा रहत है। 

सुत्रों की माने पालिका प्रशासन के आरोग्य व स्वच्छता विभाग अधिकारी मे.रेहान कंपनी के कर्मचारियों में इतना मेहरबान है कि पालिका की पुरानी इमारत के दूसरे मंजिल पर इनका कार्यालय भी खुलवा दिया है और शनिवार व रविवार छुट्टी के दिन भी कार्यालय चालू रहता है। भिवंडी के जकात नाका से लेकर भिवंडी एसटी बस स्टैंड तक पांच से सात लोग नागरिकों से थूकने के नाम पर जबरन पैसे की वसूली करते है। कंपनी इस काम के लिए कई महिला दंबग कर्मचारियों को आगे रखा है।‌जिनके गले में बीएमसी का नीला पट्टा होने से नागरिक इन्हें पालिका कर्मचारी समझते है। जिसके डर से इनके चंगुल के शिकार हो जाते है। इस संबंध में पालिका के आरोग्य व स्वच्छता विभाग प्रमुख फैसल तातली से संपर्क करने की कोशिश की गई तो उनसे संपर्क नहीं हो सका है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट