सरस्वती विद्या मन्दिर का परीक्षा परिणाम रहा उत्कृष्ट

तलेन ।। सरस्वती शिशु मंदिर तलेन से माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षा का  परिणाम प्रतिवर्ष की तरह उत्कृष्ट रहा।हायर सेकेंडरी में अभिषेक राजपूत 86.20 %,नीलम राजपूत 85.60 %,राजवीर सिंह राजावत 80.60 व हाईस्कूल में निकिता राजपूत 91.40%, तनुश्री लववंशी 87.40%, हर्षिता चंद्रावत 86.40% रहा।हायर सेकेंडरी में 18 भैया बहिन प्रथम श्रेणी,05 द्वितीय श्रेणी।इसी प्रकार हाई स्कूल में 40 भैया बहिन प्रथम श्रेणी,08 द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुये।भैया बहिनों की इस उपलब्धि पर संस्था प्राचार्य श्री रतनसिंह मालवीय,अध्यक्ष श्री प्रमोदसिंह पंवार,व्यवस्थापक श्री गौरीलाल यादव समिति परिवार व आचार्य परिवार ने सभी भैया बहिनों को शुभकामनाएं प्रेषित की व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट