
भाजपा के युवा कार्यकर्ता सदस्यता अभियान में निभा रहे है सक्रिय भागीदारी
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Aug 01, 2019
- 318 views
बछवाड़ा(बेगूसराय) ।। प्रखंड क्षेत्र के रानी तीन पंचायत में मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी बेगुसराय के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय सिंह के नेतृत्व में संगठन सदस्यता अभियान चलाया गया। सदस्यता अभियान दौरान उन्होंने बताया कि बछवाड़ा प्रखंड में दस हजार नये सदस्य बनाने का लक्ष्य है जिसे पूरा करना हमलोग का प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि सदस्यता अभियान में हर जगह सैकड़ो की संख्या में युवा पीढ़ी एवं बुजुर्गो में भाजपा का सदस्यता ग्रहण की खासकर प्रथमवार बने वोटरों में अधिक उत्साह देखा जा रहा है। सदस्यता अभियान के दौरान मंडल अध्यक्ष सुमन कुमार चौधरी व युवा नेता प्रिंस कुमार राय ने कहा की देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व से प्रभावित होकर बड़ी संख्या में लोग भाजपा से जुड़ रहे है विभिन्न जगहों पर बरी संख्या में लगातार सदस्यता ग्रहण कर पार्टी से जुर रहे है पार्टी के प्रति लोगो में आस्था दिख रही है । नए सदस्यों के जुड़ने से पार्टी के विचार और अधिक फैलेगा और भाजपा सरकार के नेतृत्व में देश विकास कर रहा है सभी वर्गो के लोगो को लेकर केंद्र की मोदी सरकार चलने का काम कर रही है। सदस्यता अभियान के दौरान मौके पर आभा सिंह,मृत्युंजय वीरेश,नीरज शांडिल्य,नितीश राय,मो रब्बान,सोनू कुमार,आदर्श सिन्हा,निशांत पोद्दार,विक्रम कुमार,रौशन कुमार,आयुष राय,विश्वजीत कुमार,अंकित कुमार,अजय कुमार,आशुतोष कुमार,राजीव चौधरी,ओमप्रकाश कुमार आदि लोग उपस्थित थे।
============:==============
कोलडिपो पर लगी पिकअप वाहन की अज्ञात चोरो ने की चोरी
बछवाड़ा (बेगूसराय) ।। थाना क्षेत्र के रानी दो पंचायत के बेगमसराय कोल डिपो के समीप एनएच 28 के किनारे खरी मालवाहक पिकअप वाहन को अज्ञात चोरो ने मगलवार की देर रात वाहन चोरी करके फरार हो गया मामले को लेकर रानी दो पंचायत के बेगम सराय गांव निवासी रामखुशी यादव ने बछवाड़ा थाना में आवेदन देकर अज्ञात चोरो के खिलाफ शिकायत की है। उन्होंने आवेदन में कहा है कि हर रोज की तरह मंगलवार की रात्रि बेगमसराय एनएच 28 के किनारे कोल डिपो पर अपनी पिकअप वाहन लगाये थे देर रात अज्ञात चोरो ने वाहन चोरी कर फरार हो गया।मामले को लेकर थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया आवेदन प्राप्त हुआ है मामले की जाँच की जा रही है।
==========================
गोधना पंचायत के सरपंच की मौत से इलाके में शोक
बछवाडा़ (बेगूसराय) ।। प्रखंड क्षेत्र के गोधना पंचायत के वर्तमान सरपंच की मौत को लेकर प्रखंड क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों में शोक की लहर व्याप्त है । सरपंच नरेश कुंवर अपने जमानें के जिला फुटबॉल चैम्पियन खिलाड़ी रह चुके थे। उक्त सरपंच लम्बी बिमारी से ग्रसित थे, ईलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गयी। मौत की खबर पाकर गोधना पंचायत के मुखिया सुमन्त कुमार,रानी 3 के मुखिया अमरजीत राय उर्फ कुकन,रानी तीन के सरपंच राजीव कुमार राय,पूर्व जिला परिषद् प्रमीला सहनी,समाजसेवी सुनील कुंवर,अवधेश कुंवर,पुर्व पंसस दुनियालाल महतो,सुजीत सहनी,बलदेव सहनी आदि नें उनके पैतृक आवस पर पहुंच कर शोकाकुल परिवार को ढांढस बांधाया।
रिपोर्टर