बेरोजगार पार्टी ने फ़ोन पे ऐप के जरिए पार्टी के लिए छोटा-छोटा योगदान देने की अपील की

चकाई ।। भारतीय बेरोजगार पार्टी ने लोगों  से फ़ोन पे ऐप के जरिए चंदा देने की अपील की है। भारतीय बेरोजगार पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष रमेश कुमार ने  ट्विटर के माध्यम से ट्वीट कर कहा है की 'एक छोटा दान 'देश की 70 प्रतिशत युवाओं वाली बेरोजगार पार्टी को आर्थिक मजबूत, शसक्त  बनाने में बड़ा कदम साबित होगी भारतीय बेरोजगार पार्टी ने लोगों ने से फ़ोन पे ऐप के जरिए चंदा देने की अपील की है औऱ नम्बर 7903750908 जाड़ी करते हुए जनता जनार्धन,एवं युवाओं से अपील किया है कि कम से कम एक रुपये का दान करें।ये कदम आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के मद्देनजर उठाया जा रहा है।प्रदेश अध्यक्ष ने कहा लोकतंत्र के मंदिर एसेम्बली औऱ संसद में भी शीघ्र बेरोजगारों के प्रतिनिधि होंगे ताकि बेरोजगार भाइयों के हित को मजबूती से उठाया जा सके।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट