शिक्षक व शिक्षिकाओं ने अपने मांगो समर्थन में किया धरना प्रदर्शन

चकाई से शायम तोमर की रिपोर्ट

चकाई.बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के तत्वधान में राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत प्रखंड के सैकड़ों शिक्षक शिक्षिकाओं ने अपनी विभिन्न मांगों के समर्थन में प्रखंड कार्यालय चकाई के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया धरना से पूर्व स्थानीय बीआरसी से सैकड़ों की संख्या में शिक्षक शिक्षिकाएं जुलूस की शक्ल में अपनी मांगों के समर्थन में नारे लगाते हुए प्रखंड कार्यालय पहुंचे धरना के बाद संघ का शिष्टमंडल प्रखंड विकास पदाधिकारी से मिलकर 8 सूत्री मांगों के समर्थन में मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा मौके पर शिक्षक संघर्ष समिति के सदस्य संजीव कौशिक जयप्रकाश पासवान ने कहा कि सरकार हमारी वाजिब मांगों समान वेतन मान एवं समान सेवाशर्त सहित अन्य मांगों को गंभीरता से नहीं लेती है तो आगामी 17 अगस्त को जिला मुख्यालय एवं 5 सितंबर को पटना के गांधी मैदान में राज्य के लाखों शिक्षक शिक्षिकाएं अपनी वेदना का पर्दशन  करेंगे धरना प्रदर्शन में उमेश दास, प्रमोद कुमार ,सुरेश शाह, मोहम्मद इम्तियाज, बबलू दुबे ,संजय शाह ,सुरेश चंद्र यादव ,आंद्रेस मुर्मू, राजू पांडे ,आदित्य चौधरी, जयप्रकाश राम ,सावित्री कुमारी, सरिता कुमारी, रिंकी कुमारी ,अंशु कुमारी ,राधा मिश्रा, महजबी, दिनेश पासवान ,सुशील सिन्हा, रंजीत यादव, त्रिपुरारी यादव, प्रेम दास, आशुतोष आनंद, मोहम्मद मुस्तकीम , मोहम्मद यूनिस,  वीरेंद्र यादव हरि यादव उपेंद्र वर्मा, बिजय ठाकुर, मनदीप मिश्रा, नरेश यादव, अजय कुमार सिंह, चंदा कुमारी, जयशंकर राय, राहुल कुमार,सहदेव पंडित सहित सैकड़ों शिक्षक शिक्षिकाएं शामिल हुई।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट