
मृत समझकर पत्नी को बोरे मे बंदकर नदी मे फेका
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Aug 04, 2019
- 367 views
चकाई ।। थाना क्षेत्र के पेटारपहरी पंचायत के पहड़िया गाँव मे ब्याही गई गीता देवी को उसके पति राजेश रजक राँची ले जाने के नाम पर मार पीट कर मृत समझकर बोरे मे बंदकर चितरा के एक नदी मे फेंक दिए जाने का मामला प्रकाश मे आया है।इस संदर्भ देवघर जिले के चितरा मे एक प्राथमिकी दर्ज की गई है।बताया जाता है कि राजेश रजक चकाई थाने के पहड़िया गाँव का रहने वाला था, लेकिन चितरा मे नौकरी के शिलशिले मे अपनी पत्नी के साथ रहता था।चकाई थाना अध्यक्ष चँन्देश्वर पासवान ने बताया कि राजेश रजक की पत्नी कि तबीयत खराब रहती थीं।इसी वजह से दोनों मे बराबर हुआ करता था, बीते कल राजेश अपनी राँची ले जाने के नाम पर घर से निकला,किसी बात पर दोनों मे मारपीट हो गई।राजेश रजक अपनी पत्नी को मृत समझ कर उसे बोरे मे बंद कर चितरा नदी मे फेंक दिया, लेकिन संयोग से गीता मरी नहीं थी, वह किसी तरह बोरे से निकालकर चितरा थाना पहुँची।जहाँ गीता देवी के फर्द बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई।चितरा पुलिस पहड़िया गांव पहुंच कर छानबीन की है।
रिपोर्टर