
बछवाडा़ में बाल विवाह व दहेज़ उन्मूलन हेतु टास्क फोर्स गठित
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Aug 05, 2019
- 319 views
संवाददाता राकेश कु०यादव
बछवाडा़(बेगूसराय) ।। बिहार सरकार के राज्यव्यापी बाल विवाह एवं दहेज़ उन्मूलन अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स का गठन किया गया है । टास्क फोर्स में पदेन अध्यक्ष बीडीओ विमल कुमार होंगे । जबकि पदेन सदस्य के तौर पर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कुमारी शैलजा , प्रखंड कल्याण पदाधिकारी , बछवाडा़ थानाध्यक्ष परसूराम सिंह , प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी , प्रखंड समन्वयक (बाल विवाह एवं दहेज़ उन्मूलन ) एवं मनोनीत सदस्य के तौर प्रखंड क्षेत्र के जानेमाने शिक्षाविद् शैलेन्द्र कुमार शर्मा त्यागी का चयन किया गया है । उक्त टास्क फोर्स की पहली बैठक प्रखंड मुख्यालय के सभागार में आयोजित की गयी । जिसमें बीडीओ नें बाल विवाह एवं दहेज़ उन्मूलन के कार्ययोजना के बारे में उपस्थित पदाधिकारियों को विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि प्रखंड क्षेत्र में होने वाले बाल विवाह एवं दहेज़ के लेन-देन की जानकारी प्राप्त करने हेतु व्यापक सुचना तंत्र विकसित किया जाएगा । इसके लिए समुदाय आधारित संगठन जैसे पंचायत प्रतिनिधियों तथा चौकीदार आदि की मदद भी ली जा सकती है। बाल विवाह एवं दहेज़ उन्मूलन को सफल बनाने के लिए रैली , प्रभात फेरी , विचार गोष्ठी , कार्यशाला समेत अन्य जागरुकता कार्यक्रम चलाए जाऐंगे । बाल विवाह एवं दहेज़ के दर्ज मामले की की मासिक समीक्षा भी की जाएगी । मौके पर टास्क फोर्स के उपरोक्त सभी सदस्य मौजूद थे ।
रिपोर्टर