
भारतीय बेरोजगार पार्टी ने रेल मंत्री को भेजा पत्र
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Aug 09, 2019
- 381 views
रेलवे ग्रुप डी के रिजेक्ट अभियर्थियों को संशोधन का मिले मौका
जमुई ।। भारतीय बेरोज़गार पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष रमेश कुमार ने रेल मंत्री को ईमेल के माध्यम से पत्र भेज रेलवे ग्रुप डी के चार लाख से अधिक रिजेक्ट किए गए अभियर्थियों के संशोधन हेतु विकल्प उपलब्ध करवाने का अनुरोध किया है।
उन्होंने कहा है कि 4 लाख से भी ऊपर रेलवे ग्रुप डी के अभ्यर्थियों का आवेदन रिजेक्ट कर दिया गया है,यह आपत्ति जताते हुए की आवेदक का फ़ोटो/हस्ताक्षर में त्रुटि है। यदि ऐसा हुआ है तो उन सभी बेरोजगार भाइयों को हताश करने के बजाए उन्हें विकल्प मुहैया करवाने पर विचार किया जाए,क्योंकि बात तकरीबन 4 लाख या उससे अधिक बेरोजगार भाइयों के भविष्य से जुड़ी हैं।उन्होंने रेल मंत्री को पत्र के माध्यम से अवगत करवाया की आज के परिवेश में बेरोजगारी एक अभिशाप बन चुकी है,युवा बेरोजगार रोजगार के अवसर की बाट जोह रहे होते हैं कि कब कोई फ़ॉर्म निकले की आवेदन किया जाए ऐसे में यहां गौर करने की बात है कि यदि रिजेक्ट किये हुए केंडिडेटों को सुधार का अवसर उपलब्ध नहीं करवाया गया तो उनका भविष्य चौपट हो सकता है,क्योंकि बहुत से ऐसे अभ्यार्थी हैं जो पहले से अध्ययनरत हैं। रमेश ने रेल मंत्री के ट्विटर का हवाला देते हुए कहा है कि लाखों लाख की संख्या में ट्विटर या इमेल पर रोजाना निरस्त/रिजेक्ट हुए अभियर्थियों के सन्देश मिल रहे होंगे।अतः आपसे विनम्रता पूर्वक आग्रह है कि बेरोजगार भाइयों के उज्ज्वल भविष्य को ध्यान में रखते हुए शीघ्र अति शीघ्र मोडिफाइड लिंक दे कर उन्हें गलती सुधारने और परीक्षा में बैठने का मौका दें।
रिपोर्टर