मुख्यमंत्री के कार्यक्रम जीवन और हरियाली का जनप्रतिनिधियों के बीच सीधा प्रसारन

जमुई ।। चकाई फाल्गुनी प्रसाद यादव महाविद्यालय मे चकाई के त्रिस्तरीय जनप्रतिनिधियो के बीच पटना मे शुभारंभ कार्यक्रम जल जीवन और हरियाली का सीधा प्रशारन चकाई मनरेगा कार्यालय के द्वारा किया गया।इस कार्यक्रम को देखने चकाई जनप्रतिनिधियों के अलावा आम लोगों ने भाग लिया।चकाई पी पी वाई कॉलेज मे मनरेगा पदाधिकारी बिनोद कुमार की देखरेख मे किया गया।इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बिहार के मुख्यमंत्री का जल जीवन और हरियाली पर दी गई व्यख्यान को बिहार के जन जन तक पहुँचाना है।इस सीधा प्रशारन मे सुबे बिहार के जन प्रतिनिधियों से कहा कि आज बिहार मे ही वरण पूरे विश्व मे जल को संरंक्षण देने की आवश्यकता है, जल को बचाना जरूरी है, क्योंकि जल रहेगा तब ही जीवन रहेगा, और तब जाकर मानव के जीवन हरियाली आयगी।मुख्यमंत्री के व्याख्यान को सुनने चकाई के जन प्रतिनिधि बड़ी भारी संख्या मे उपस्थित थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट