
टैक्टर की चपेट में आने से टैम्पों चालक घायल
- एबी न्यूज, संवाददाता
- Jul 01, 2018
- 407 views
वाराणसी (मनीष मंगलम) जंसा थाना के पुरन्दरपुर गांव के पास रविवार को टैक्टर की चपेट में आने से मछली लदी टेम्पो पलट गयी जिससे नन्हे सोनकर नामक(35) वर्षीय टैम्पों चालक गंभीर रूप से घायल हो गया घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घायल चालक को स्थानीय एक अस्पताल में भर्ती कराया जहां हालत गंभीर बताया जाता है घायल चालक भदोही जनपद के चौरी गांव का निवासी बताया जाता है वह वाराणसी की तरफ से मछली लेकर चौरी जा रहा था तब यह हादसा हुआ।
रिपोर्टर