
पोल स्टार पब्लिक स्कूल में किया गया झंडा रोहण
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Aug 15, 2019
- 422 views
संवाददाता मनोज कुमार की रिपोर्ट
जमुई ।। चकाई थाना क्षेत्र अंतर्गत सरौन पंचायत के पोल स्टार पब्लिक स्कूल मैं 73 वां स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर झंडा तोलन का कार्य किया गया और कुछ बच्चों का नामांकन भी किया गया साथ ही झंडोतोलन के कार्य मे उपस्थित जिला परिषद् गोविन्द चौधरी,सरौन पंचायत के मुखिया अन्नु देवी,जदयु कार्यकर्ता राजीव रंजन वर्मा ,एवं विधालय के शिक्षक रंजित कुमार ,राजेंद्र कुमार ,महेश कुमार, किशोर कुमार, मनोज वैष्णव ,अंशिका शर्मा ,मयूरी सिमरन, तरणु ,हीरामणि आदि शिक्षक शामिल थे। पोल स्टार पब्लिक स्कूल में छात्र छात्राओ के द्वारा बडे़ धूम धाम से नित्य संगीत के माध्यम से बच्चे और बच्चों के अभिभावक एवं अतिथि गण बहुत ही उत्सुक हूं।
रिपोर्टर