मानसिक रूप से बीमार युवक बरामद

सावांदाता जमुई से देवेन्द्र कुमार का रिपोर्ट - 


देर रात्रि के 9 बजे पुलिस ने सोहजाना मोड के समीप से मानसिक रूप से बीमार एक 20 वषीय युवक को बरामद किया । युवक गूंगा ओर लिखना पढना भी नही जानता है । सोहजाना मोड के पास लवारिस की तरह भटक रहे युवक को पहले समाज सेवी गौरव सिंह राठौर का सहारा मिला । जिन्होंने युवक को भोजन कराया ओर उस से इशारे से बात कर बात कर उसके बताये पते पर जानकारी ली । समाज सेवी ने इसकी जानकारी थाना अय्यक्ष दलजीत झा को दी । उन्होंने बताया कि युवक ने जो पेन्ट पहना है उस पर खड़िया जिले के न्यू स्टार टेलर का टैग लगा हुआ है । पुलिस ने युवक को थाना पर रख कर खड़िया पुलिस को जानकारी दी

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट